सना दुआ को हम हर नमाज़ के पढ़ने से पहले पढ़ते हैं। इस दुआ को हमने हिंदी, इंग्लिश और अरबिक में अनुवाद के साथ लिखा है।
सना दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में
सना दुआ को हमने तीन भाषाओ सना दुआ हिंदी में, इंग्लिश और अरबी में लिखा है। आप इस दुआ को किसी भी भाषा में पढ़कर याद कर सकते हैं, आप सना दुआ फोटो को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सना दुआ हिंदी में
सुबहानकल्लाहुम्मा वबि ‘हम्दिका व तबारा कस्मुका व त’आला जद्दुका व ला इलाहा ग़ैरुक .

सना दुआ का तर्जुमा (अनुवाद) हिंदी में
ऐ अल्लाह ! मैं तेरी तेरी हम्द (तारीफ) और पाकी व सना बयान करता हूँ और मुझे मालूम है की सिर्फ तेरा ही नाम बरकत वाला है, तेरी शान उम्दा है। तेरे इलावा कोई माबूद नहीं।
सना दुआ अरबी में
سُبْـحانَكَ اللّهُـمَّ وَبِحَمْـدِكَ وَتَبارَكَ اسْمُـكَ وَتَعـالى جَـدُّكَ وَلا إِلهَ غَيْرُك

Sana Dua in English With Translation
SubhanakALLAHumma Wa Bi’hamdika Wa Tabaara Kasmukaa, Wa Ta’ala Jaddukaa Wa La Ilaha Ghairuk.

Translation of Sana Dua In English
Glorious You are O ALLAH, and with YOUR praise, and blessed is YOUR Name, and exalted is YOUR majesty, and none has the right to be worshipped but YOU.
अब आपको सना दुआ को अच्छे से पढ़ना आ गया होगा। इस दुआ को आप एक से दो मिनट में पढ़कर अच्छे से याद कर सकते हैं।
सना दुआ कब पढ़ी जाती है ?
सना दुआ को हम हर नमाज़ में पढ़ते हैं। इस दुआ को हम पहली रकअत में तकबीर (अल्लाहु अकबर ) बोलने के बाद और दोनों हाथ को बांधने के बाद तुरंत पढ़ते हैं सना दुआ के पढ़ने बाद हम सूरह फातिहा और फिर चारों कुल या कोई क़ुरान शरीफ की सूरह पढ़कर बाकी नमाज़ को मुक़म्मल करते हैं।
दुआ सना क्या है?
दुआ सना नमाज़ में पढ़ी जाने वाली एक दुआ है। सना दुआ के पढ़ने के ज़रिये हम अल्लाह पाक की बड़ाई करते हैं की ऐ अल्लाह तेरे सिवा को माबूद नहीं, तू बड़ी शान और बरकत वाला है।
Me hindi me dua sikhna chahta hun
aapko kaun se dua seekhni hai aap neeche likhiye
मुझे namaj सीखना h
AAP is page par jakar saari nmaz ko padhna seekh sakte hain https://www.islamicjankari.com/category/namaz/
Mere Ko namaz ke liye sikhna hai bahut sari baat
aap apne hisab se website ke content ko padhkar ek achcha musalman bn sakte hain