सूरह फातिहा में 7 आयात और 140 हरुफ हैं। सूरह फातिहा मक्की सूरह है। इस सूरह के पढ़ने से हमें पता चलता है की इस दुनिया को चलना वाला सिर्फ अल्लाह है और वह हर चीज़ पर क़ादिर है।
मैं इस आर्टिकल में सूरह फातिहा हिंदी में तर्जुमे (अनुवाद) के साथ लिखा है और साथ ही यह भी बताया है की सूरह फातिहा (अलहम्दो शरीफ) पढ़ने के फायदे क्या हैं।
सूरह अलहम्दो शरीफ को हमने तीन भाषाएँ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में अनुवाद के साथ लिखा है, आपको जिस भाषा में भी आसानी लगे उसमे पढ़ सकते हैं।
सूरह फातिहा हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमे (अनुवाद) के साथ
सूरह फातिहा हिंदी में | Surah Fatiha in Hindi
बिस्मिल्लाहि र-रहमानि र-रहीम — अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन @ अर रहमा-निर-रहीम @ मालिकि यौमिद्दीन @ इय्याका न अबुदु व इय्याका नस्तईन @ इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम @ सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम @ गैरिल मग़दूबी अलय हिम् वलज़्ज़ाल्लीन (आमीन)।

सूरह फातिहा तर्ज़ुमा हिंदी में
उस अल्लाह के लिए सब तारीफ है जो सारे जहान का मालिक है। वह बहुत ही मेहरबान और निहायत रहम वाला है। इंसाफ के दिन का मालिक है। या अल्लाह हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से मदद चाहते हैं। हमें सीधे रास्ता दिखा। उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने फ़ज़ल किया। उनका रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाज़िल हुआ और न उन लोगों का रास्ता जो रस्ते से भटक गए।
सूरह फातिहा अंग्रेजी में | Surah Fatiha in English
Bismillaahir Rahmaanir Raheem
Alhamdu lillaahi Rabbil ‘aalameen @ Ar-Rahmaanir-Raheem @Maaliki Yawmid-Deen @ Iyyaaka na’budu wa lyyaaka nasta’een @ Ihdinas-Siraatal- Mustaqeem @Siraatal-lazeena an’amta ‘alaihim ghayril-maghdoobi ‘alaihim wa lad-daaalleen

Surah Fatiha Translation in English
In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.@ Praise be to Allah, the Cherisher and Sustainer of the worlds; @ Most Gracious, Most Merciful @ Master of the Day of Judgment. @ Thee do we worship, and Thine aid we seek @ Show us the straight way, The way of those on whom Thou hast bestowed Thy Grace,@ those whose (portion) is not wrath, and who go not astray.
सूरह फातिहा अरबी में | Surah Fatiha in Arabic
اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ رَبِّ الْعٰلَمِیْنَۙ(۱) الرَّحْمٰنِ الرَّحِیْمِۙ(۲) مٰلِكِ یَوْمِ الدِّیْنِؕ(۳) اِیَّاكَ نَعْبُدُ وَ اِیَّاكَ نَسْتَعِیْنُؕ(۴) اِهْدِنَا الصِّرَاطَ الْمُسْتَقِیْمَۙ(۵) صِرَاطَ الَّذِیْنَ اَنْعَمْتَ عَلَیْهِمْ ﴰ غَیْرِ الْمَغْضُوْبِ عَلَیْهِمْ وَ لَا الضَّآلِّیْنَ۠(۷)

सूरह फातिहा पढ़ने के फायदे
हम सब को पता ही है की सूरह फातिहा से हम अल्लाह पाक की तारीफ करते हैं तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की सूरह फातिहा पढ़ने के कितने ज़्यादा फायदे होंगे।
- सूरह फातिहा को अगर आप 100 मर्तबा या फिर 1000 मर्तबा रोज़ पढ़ते हैं तो अल्लाह पाक आपके सरे क़र्ज़ को खत्म करदेंगे और आपके रिज़्क़ में बरकत भी देंगे।
- सूरह फातिहा को रोज़ाना पढ़ने से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप बुरी नज़र से बचे रहेंगे।
- अगर आपके सर में दर्द हो रहा है तो सूरह अल फातिहा को अपने माथे पर हाथ रख कर पढ़ेंगे तो इंशाल्लाह आपके सर का दर्द तुरंत खत्म हो जायेगा। याद रहे की सूरह फातिहा पढ़ते वक़्त शुरू और आखिर में दरूद शरीफ ज़रूर पढ़े हैं।