तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में तर्जुमा के साथ

इस बार हम तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में तर्जुमा के साथ लेकर आया हूँ। इस इससे पहले हमने पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, और से 6 कलमा हिंदी में तर्जुमे के साथ लाये थे। तीसरा कलमा तमजीद का फोटो भी हमने बनाया है।

6 कलमा6 कलमा
पहला कलमा तय्यबचौथा कलमा तौहीद
दूसरा कलमा शहादतपांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार
तीसरा कलमा तमजीदछठवां कलमा रद्दे कुफ्र

तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में

सुब्हानल्लाही वल् हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्ल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हौला वला कूव्-व-ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम @

teesra kalma tamjeed in hindi

तीसरा कलमा तमजीद का तर्ज़ुमा

अल्लाह की ज़ात पाक है और सब तारीफें अल्लाह ही के लिए है और अल्लाह पाक के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह ही सबसे बड़ा है। किसी में न तो ताकत है न क़ुव्वत लेकिन अगर कोई ताकत और क़ुव्वत वाला है तो वो अल्लाह है जो बहुत शान वाला और सबसे आला (बड़ा) है।

1 thought on “तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में तर्जुमा के साथ”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top