इस बार हम तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में तर्जुमा के साथ लेकर आया हूँ। इस इससे पहले हमने पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, और से 6 कलमा हिंदी में तर्जुमे के साथ लाये थे। तीसरा कलमा तमजीद का फोटो भी हमने बनाया है।
6 कलमा | 6 कलमा |
---|---|
पहला कलमा तय्यब | चौथा कलमा तौहीद |
दूसरा कलमा शहादत | पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार |
तीसरा कलमा तमजीद | छठवां कलमा रद्दे कुफ्र |
तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में
सुब्हानल्लाही वल् हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्ल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हौला वला कूव्-व-ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम @

तीसरा कलमा तमजीद का तर्ज़ुमा
अल्लाह की ज़ात पाक है और सब तारीफें अल्लाह ही के लिए है और अल्लाह पाक के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह ही सबसे बड़ा है। किसी में न तो ताकत है न क़ुव्वत लेकिन अगर कोई ताकत और क़ुव्वत वाला है तो वो अल्लाह है जो बहुत शान वाला और सबसे आला (बड़ा) है।
Masha allah